Gorakhpur

May 18 2023, 16:53

*सीआरसी गोरखपुर में आयोजित हुआ, वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस-दिव्यांगजनों को मिला सहायक उपकरण*


गोरखपुर। सीआरसी गोरखपुर में विश्व सुगम्यता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगजनों द्वारा एक ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर रैली का आयोजन किया गया। रैली सीआरसी गोरखपुर से निकलकर पंत पार्क होते हुए सिटी माल के रास्ते सीआरसी गोरखपुर वापस आई। रैली के माध्यम से लोगों में दिव्यांग जनों के प्रति संवेदनशील बनने के लिए जागरूकता भी पैदा की गई।

रैली में यातायात व्यवस्था बनाने के लिए गोरखपुर ट्रैफिक पुलिस मौजूद रही। एक अन्य कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किया गया जिसमें उनको व्हीलचेयर, वाकर टीएलएम किट, वैशाखी आदि दिया गया। सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी संदीप कुमार मौर्या ने किया। जबकि रैली को मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर के प्रतिनिधि परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।

इसके अलावा दिव्यांगजनों हेतु सुगम्यता पर एक ऑनलाइन वेबिनार का भी आयोजन हुआ। वेबिनार को एनआईईपीआईडी, सिकंदराबाद के पुनर्वास अधिकारी श्री पी समैय्या ने संबोधित करते हुए दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य वातावरण विकसित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार कच्छप,मंजेश कुमार, राजेश कुमार, राजेश कुमार यादव, नागेंद्र पांडे सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मधुकर ने कहा कि सुगम्यता न केवल दिव्यांगजनों के लिए बल्कि उम्र के एक पड़ाव पर सभी को किसी न किसी तरीके से सहायक होता है जब उनको असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने वात, यातायात तथा संचार की सुगम्यता पर बल दिया।

Gorakhpur

May 18 2023, 16:51

*विधायक ई.सरवन निषाद ने सीएम योगी से की मुलाकात*


गोरखपुर।चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने बृहस्पतिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात कर चौरी चौरा विधानसभा के नई बाजार में जल भराव की समस्या से अवगत कराया और मछुआ कल्याण कोष को लेकर विस्तृत सार्थक चर्चा हुई। विधायक ने कहा कि चौरी चौरा विधान सभा को मॉडल विधान सभा के रुप में विकसित करना ही लक्ष्य है। समय समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन मिलता है। चौरी चौरा विधान सभा के समूचा विकास के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया है कि चौरी चौरा के विकास में कभी भी बजट का बाधा आएगा । विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया की चौरी चौरा में लगातार विभिन्न विकास कार्य निरंतर प्रगति पर हैं। सैकड़ों लोगों को मुख्य मंत्री कोष से इलाज में सहयोग राशि मुहैया कराया जा रहा है। चौरी चौरा की जनता की तरफ़ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद दिया।

Gorakhpur

May 18 2023, 16:50

*बीएन सिंह के पुण्यतिथि पर कर्मचारी नेताओं ने भरी हुंकार*


गोरखपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संस्थापक कर्मचारियों के मसीहा,पूर्व विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय बीएन सिंह के 24 वी पुण्यतिथि डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन में मनाई गई जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन मंडल अध्यक्ष गोविंद जी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर राम समुझ शर्मा क्षेत्रीय अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग मौजूद रहे।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा स्वर्गीय सिंह कर्मचारियों के मसीहा थे अपने संघर्षों के बल पर उन्होंने कर्मचारी राजनीति से लेकर के सदन की राजनीति में अपना झंडा बुलंद किया, आज जब सरकारें पुरानी पेंशन सहित हमारे सभी हक छीन रही हैं तो हमें स्वर्गीय बीएन सिंह के दिखाए मार्ग पर चलकर अपना सारा हक वापस लेना होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर रामसमूझ शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय बीएन सिंह अपने संघर्ष के बल पर सरकारों को झुका देते थे 1986 के आंदोलन में श्री सिंह 02 महीने जेल में रहे मुकदमा झेले लेकिन अन्तत: अपने संघर्ष के बल पर सरकार को झुकाए और सरकार को हमारी सभी मांगे माननी पड़ी।

संचालन कर रहे मंडल अध्यक्ष श्री गोविंद जी ने कहा कि संघर्ष ही बीएन सिंह की पहचान थी, इसलिए हमें संघर्ष के पथ पर निरंतर आगे बढ़ना होगा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा 21 मई के मशाल जुलूस कार्यक्रम में गोरखपुर जनपद के सभी कर्मचारी/शिक्षक संगठनीय भेदभाव भुलाकर मशाल जुलूस में शामिल होकर अपनी ताकत दिखाएं अन्यथा बुढ़ापे में यह सरकार उन्हें भीख का कटोरा पकड़ा देगी, जिस का सबसे बड़ा खामियाजा एनपीएस कर्मचारियों को भुगतना पड़ेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह मदन मुरारी शुक्ला, कृष्ण मोहन, गुप्ता तारकेश्वर शाही, कनिष्क गुप्ता, भारतेंदु यादव, ई० डीके सिंह, ई० उमाशंकर गुप्ता, ई० वीरेन्द्र, ई० मैथिली शरण गुप्त, अमरनाथ, धर्मनाथ, बाबूलाल, सुदर्शन, बलराम,अशोक पांडेय महेंद्र चौहान, श्याम नारायण शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

Gorakhpur

May 18 2023, 10:14

*मुसलमानों के खून का कतरा-कतरा हिन्दुस्तान के जर्रे-जर्रे में शामिल : नूरानी मियां*


गोरखपुर। नार्मल स्थित दरगाह पर हज़रत मुबारक खां शहीद अलैहिर्रहमां का सालाना तीन दिवसीय उर्स-ए-पाक बुधवार को जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी के साथ शुरू हुआ। भोर में गुस्ल एवं संदल पोशी हुई।

मुख्य अतिथि सैयद मो. नूरानी मियां ने कहा कि हिन्दुस्तान का मुसलमान बाइ चांस नहीं बाइ च्वाइस हिन्दुस्तानी है। हमारे खून का कतरा-कतरा हिन्दुस्तान के जर्रे-जर्रे में शामिल है। हम इसी मिट्टी से बने। इंशाअल्लाह इसी मिट्टी में दफ़न होंगे। कयामत में इसी मिट्टी से फिर उठाये जायेंगे। हमें न डराया जाए। हमारे बुजुर्गों ने हिन्दुस्तान में पूरी ज़िदंगी गुजारी है, यहां मस्जिदें, खानकाहें, मदरसे बनाए हैं। उस हिन्दुस्तान को भला हम कैसे छोड़ सकते हैं। हिन्दुस्तान से हमें बेपनाह मोहब्बत है। इस पर हम कभी कोई आंच नहीं आने देंगे। हमने बड़े जालिम हाकिमों का भी दौर देखा है, न ही दीन-ए-इस्लाम मिट सकता है और न ही कलमा पढ़ने वाले मिट सकते हैं।

सरपरस्ती करते हुए सैयद नफ़ीस अशरफ ने कहा कि दीन-ए-इस्लाम ने औरत को समाज में एक बेहतरीन मुक़ाम अता करके उसकी इज़्ज़त में इज़ाफ़ा किया है। दीन-ए-इस्लाम में औरत की बुलंदो बाला अज़मत है। दीन-ए-इस्लाम ने बेटी की बेहतरीन तरबियत पर जन्नत की खुशख़बरी, बेहतरीन बीवी को नेमत और माँ के क़दमों तले जन्नत कह कर औरत की अज़मत को बुलंदो बाला कर दिया है। माएं घरों में अपनी बच्चियों को इस्लामी माहौल पर अमल करने की तरफ़ राग़िब करें। अल्लाह और पैग़ंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के तरीके पर पाबन्द रहने की तलक़ीन करें। लड़कियां दीनी तालीम के साथ आला असरी तालीम भी हासिल करें, मगर इस्लामी तहज़ीबो तमद्दुन को थामे रखें। औरतें व लड़कियां पर्दा जरूर करें। मोबाइल से दूर रहें। माडर्न तालीम हासिल कराने से पहले बच्चों को कुरआन पढ़ना सिखाएं, दीन की जरूरी और अहम बातें सिखाएं, रहन-सहन के आदाब, बड़ों के साथ अदब व एहतराम का सुलूक, छोटों से प्यार से पेश आना, जरूरी तहजीब और तरबियत देना जरूरी है।

अध्यक्षता करते हुए मुफ्ती मुनव्वर ने कहा कि हिन्दुस्तान में दीन-ए-इस्लाम की हर प्रक्रिया को बिना किसी बाधा के पूरा किया जा सकता है। दीन-ए-इस्लाम के तहत सामाजिक आंदोलन के लिए हिन्दुस्तान की ज़मीन पर किए गए औलिया किराम के प्रयोगों का यहां के समाज ने खुले दिल से स्वीकार किया और आज पूरी दुनिया हिन्दुस्तान में औलिया किराम के कामयाब प्रयोगों में अमन की राह तलाश रही है।

तिलावत-ए-कुरआन पाक से आगाज हुआ। नात-ए-पाक जिया यजदानी ने पेश की। संचालन कारी मो. अफजल बरकाती ने किया। अंत में सलातो-सलाम पढ़कर अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी गई। जलसे में दरगाह सदर इकरार अहमद, शमशीर अहमद शेरु, मुफ्ती अख्तर हुसैन, मुफ्ती मो. अजहर शम्सी, मुफ्ती मेराज अहमद कादरी आदि मौजूद रहे।

18 मई गुरुवार का कार्यक्रम

उर्स-ए-पाक के दूसरे दिन बाद नमाज फर्ज कुरआन ख़्वानी होगी। सुबह 11 बजे दिन से कुल शरीफ का प्रोग्राम शुरू होगा। बाद नमाज मगरिब सरकारी चादर व गागर पेश की जाएगी। बाद नमाज इशा कव्वाली होगीl

19 मई शुक्रवार का कार्यक्रम

उर्स-ए-पाक के अंतिम दिन बाद नमाज फर्ज कुरआन ख्वानी होगी। सुबह 9 से 11:30 बजे तक तकरीर प्रोग्राम होगा। बाद नमाज जुमा कुल शरीफ होगा। इसके बाद लंगर बांटा जाएगा। बाद नमाज इशा कव्वाली होगी।

Gorakhpur

May 17 2023, 19:34

*पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के निधन से शोक की लहर, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब*


गोरखपुर। छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति में कदम रखने वाले पंडित हरिशंकर तिवारी पूर्वांचल में कद्दावर ब्राह्मण नेता के रूप में जाने जाते थे।

1985 से 2007 तक लगातार चिल्लूपार विधानसभा से विधायक रहे। वही भाजपा, बसपा, सपा सरकार में उन्होंने बतौर कैबिनेट मंत्री के पद पर कार्य किया। 90 साल की उमर पंडित हरिशंकर तिवारी ने सुमेर सागर की स्थिति तिवारी हाता में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे उनके आकस्मिक निधन की खबर से शहर में शोक की लहर दौड़ गई।

उनके चाहने वाले तिवारी हाता पहुंचे परिजनों को ढांढस बताने में लगे रहे। वही उनके अंतिम दर्शन में सभी दलों के नेताओं ने पहुंचकर उन्हें अंतिम भावभीनी विदाई भी दी।

Gorakhpur

May 17 2023, 18:24

*खेल प्रतिभा का प्रदर्शन, साथ मे यूपी की कला-संस्कृति का दर्शन*


गोरखपुर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रतिभाग करने आ रहे खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ उत्तर प्रदेश की कला-संस्कृति के दर्शन का भी अवसर प्राप्त होगा। गोरखपुर की मेजबानी में रामगढ़ताल में 27 से 31 मई तक होने वाली रोइंग प्रतियोगिता में शामिल होने आ रहे खिलाड़ी यूपी की खास नृत्य कलाओं व लोकगायन का आनंद भी ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि खेलो इंडिया गेम्स के प्रतिभागी यूपी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विकास की बदली तस्वीर के भी साक्षी बनें। उन्हें यहां की विशिष्ट कलाओं को भी समझने का अवसर मिले। इसी के अनुरूप अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल की देखरेख में संपूर्ण आयोजन की रूपरेखा भी तय की गई है। तैयार कार्ययोजना के मुताबिक खेलो इंडिया के मेजबान शहरों में प्रतियोगिता के साथ ही खिलाड़ियों के लिए सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जायेगा। इसमें विभिन्न विधाओं के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

गोरखपुर में रोइंग प्रतियोगिता रामगढ़ताल में होगी तो उसके समीप स्थित योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केंद्र में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या के आयोजन की जिम्मेदारी उप निदेशक संस्कृति, डॉ मनोज गौतम को दी गई है। डॉ मनोज गौतम के अनुसार गोरखपुर में खेलो इंडिया के प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग दिन मयूर नृत्य, राई नृत्य, धोबिया नृत्य, इंद्रासनी नृत्य, कथक नृत्य व लोकगायन के कार्यक्रम होंगे। इसके लिए कलाकारों के चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है।

स्थानीयता का पुट देते हुए इसी तरह के सांस्कृतिक आयोजन वाराणसी, नोएडा और लखनऊ में भी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दौरान होंगे।

देश के 24 विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी आएंगे गोरखपुर

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशों के मुताबिक रोइंग प्रतियोगिता में 2000 मीटर व 500 मीटर के लिए पुरूष वर्ग में 8-8 और महिला वर्ग में 7-7 इवेंट होंगे। गोरखपुर के रामगढ़ताल में होने वाले इन सभी 30 इवेंट में देश के अलग अलग 24 विश्वविद्यालयों के कुल 471 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

साथ में कोच व सपोर्टिंग स्टाफ भी होंगे। जिन विश्वविद्यालयों से खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है उनमें एलएन मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर, गुरु काशी विश्वविद्यालय पंजाब, केआईआईटी भुवनेश्वर, महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ रहुरी महाराष्ट्र, एमआईटी आर्ट, डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय पुणे, उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़, पीपुल्स एजुकेशन सोसायटी (पीईएस) विश्वविद्यालय बंगलुरु, पंजाब विश्वविद्यालय पटियाला, शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर, श्री रामचंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च चेन्नई, सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय कोलकाता, सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय पुणे, मद्रास विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली, राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय प्रयागराज, कलकत्ता विश्वविद्यालय, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा, केरला विश्वविद्यालय, यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी

नासिक, भारती विद्यापीठ पुणे, खुशाल दास विश्वविद्यालय राजस्थान, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र शामिल हैं।

Gorakhpur

May 17 2023, 18:23

*वादकारियों को अधिक से अधिक लोक अदालत के जरिए पहुंचाया जाए लाभ गृह सचिव*


गोरखपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत 21 मई को दीवानी न्यायालय में किया जाएगा आयोजित मुख्य सचिव गृह संजय कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जनपद के जिलाधिकारी और एसएसपी को अवगत कराया कि अपने-अपने जनपद के ज्यादा से ज्यादा मुकदमों का निस्तारण लोक अदालत के जरिए कराए जिससे वादकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ मिल सके पहले यह लोक अदालत 13 मई को लगना था लेकिन उसी दिन नगर निकाय का परिणाम आने की वजह से 21 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर दिया गया।

मुख्य सचिव गृह ने लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह सहायक निदेशक अभियोजन सहित अन्य अभियोजन अधिवक्ता से कहा की राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 21 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है ।

वादकारीगण जिनके बाद किसी न्यायालय में विचाराधीन हो, राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वाद निस्तारित कराकर लाभान्वित हो सकते हैं।उन्होंने बताया कि बैंक वसूली बाद, किरायदारी वाद, मोबाईल फोन व केबल नेटवर्क संबंधी प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से सम्बन्धित प्रकरण, ऐसे प्रकरण जिनमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना हेतु आपसी सुलह समझौते से निपटाना चाहें।दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, दाम्पत्य सम्बन्धी वाद, प्रीलिटिगेशन स्तर पर, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउस के मामले, जन उपयोगी सेवाओं तथा वाणिज्य कर से सम्बन्धित प्रकरण, आरबीट्रेशन सम्बन्धी वाद, श्रम विवाद से सम्बन्धित वाद, विद्युत व जल कर बकाया के बाद , वैवाहिक वाद भूमि अर्जन से सम्बन्धित वाद सेवा सम्बन्धी व पेन्शन सम्बन्धी मामले, जिला न्यायालय में लम्बित राजस्व वाद, अन्य सिविल प्रकृति के मामले आदि मामलों का निस्तारण किया जायेगा जहां अधिक से अधिक वादकारियों को लोक अदालत के जरिए लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाए।

Gorakhpur

May 17 2023, 18:04

*स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ीकरण में गुणवत्तापूर्ण डेटा की अहम भूमिका: डॉ आईबी विश्वकर्मा*


गोरखपुर। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में सरकार के सभी पोर्टल्स व एप पर गुणवत्तापूर्ण डेटा की एंट्री की अहम भूमिका है । इन डेटा के विश्लेषण से ही पता चल पाता है कि किन सेवाओं पर विशेष जोर देना है और किन सेवाओं की कमियों को दूर करना है । समुदाय के लिए बेहतर नियोजन में भी इनकी अहम भूमिका है ।

यह बातें अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ आईबी विश्वकर्मा ने कहीं । वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के गोरखपुर और बस्ती मंडल के प्रोग्राम मैनेजर्स व ड्रिस्ट्रिक्ट डेटा मैनेजर्स व उनकी टीम के तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला के शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। एक निजी होटल में तीन दिनों तक प्रस्तावित इस कार्यशाला के जरिये सभी प्रतिभागियों से अपेक्षा है कि वह डेटा का विश्लेषण सीख कर बेहतर नियोजन करने व कार्ययोजना बनाने में योगदान देंगे।

मिशन के डिवीजनल कार्यक्रम प्रबन्धक अरविंद पांडेय ने बताया कि कार्यशाला में डेटा के इस्तेमाल और उसके सही विश्लेषण के तरीके सिखाए जा रहे हैं । साथ ही डेटा के विभिन्न प्रामाणिक स्रोतों के जरिये स्वास्थ्य सूचकांकों में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न पोर्टल्स के गैप एनालिसिस का तरीका भी सिखाया जा रहा है ।

विश्लेषण के जरिये मंडल, जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्ययोजना बनाना और इसमें डेटा के इस्तेमाल के तरीके भी बताए जा रहे हैं। कार्यशाला के आयोजन में उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) की विशेष भूमिका है । इस संस्था के प्रतिनिधि डॉ रवि प्रकाश, डॉ विद्याधर, डॉ प्रहलाद कुमार, अंकित सिंह, गार्गी गुप्ता और ऋषभ गुप्ता के द्वारा डेटा के इस्तेमाल और उसके सही विश्लेषण की जानकारी दी जा रही है ।

इस मौके पर गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे, एसीएमओ डॉ नंद कुमार, डॉ एके चौधरी, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ मोहन झा, मंडलीय टीम से प्रहलाद कुमार, कुसुम भारती, डॉ प्रीति सिंह, जसवन्त कुमार मल्ल, राजीव रंजन, अवनीश चंद्र, विवेक श्रीवास्तव, अरविंद, अवनीश और जिशान ने भी प्रतिभागियों को विभिन्न पोर्टल्स से डेटा के इस्तेमाल के महत्व की जानकारी दिया ।

कार्यक्रम में एनएचएम से जुड़े गोरखपुर डीपीएम पंकज आनंद, देवरिया डीपीएम पूनम, गोरखपुर के एनयूएचएम कोआर्डिनेटर सुरेश चौहान और क्वालिटी सहायक विजय प्रमुख तौर पर मौजूद रहे ।

कई उपयोगी जानकारियां मिलीं

तीन दिनों तक प्रस्तावित कार्यशाला की प्रतिभागी डॉ प्रीति सिंह ने बताया कि कार्यशाला की खास बात यह है कि इसमें किसी प्रोग्राम विशेष के मैनेजर को भी सभी प्रोग्राम के पोर्टल्स की जानकारी दी गयी । अब यह जानकारी ब्लॉक स्तर तक पहुंचायी जाएगी।

इससे डेटा की गुणवत्तापूर्ण एंट्री सुनिश्चित होगी और मैनेजर्स इन आंकड़ों का इस्तेमाल कर सामुदायिक कार्यक्रमों को सुदृढ़ बना सकेंगे।

Gorakhpur

May 16 2023, 19:40

*कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार*


गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी जटेपुर के सूझबूझ से गोलघर स्थित एस्प्रा शोरूम पर अपने जेवलर्स के कीमत की जानकारी प्राप्त कर वापस धर जाते समय बड़ी ही चालाकी से टप्पेबाज श्वेता तिवारी ने हार कान का झुमका उड़ा दिया था। जिसे कैंट पुलिस ने सीसी कैमरे की मदद से 275000 कीमत के गले का हार झुमका को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस्माइलपुर निवासिनी 17 अप्रैल को एस्प्रा शोरूम गोलघर में अपने गले के हार व झुमका को लेकर पहुंची जिसका रेट पता कर झुमका हार को लेकर वापस घंटाघर के तरफ अपने घर जाते समय श्वेता तिवारी द्वारा बड़े ही चालाकी से गले का हार और कान का झुमका बैंग से निकाल ली जब आवेदिका अपने घर पहुंची तो उसके बैग में गले का हार और कान का झुमका बैग में नहीं था पुनः आवेदिका एस्प्रा शोरूम गोलघर पहुंची और अपने जेवरात के छूट जाने की बात कही ।

जिसकी सूचना कैंट थाना पर दी गई जहां चौकी प्रभारी जटेपुर धीरेंद्र राय ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गोलघर से लगाए घंटाघर तक के सीसी कैमरे की मदद लिया जहा श्वेता तिवारी दिखाई दी महिला से बात करते शक के आधार पर चौकी पर बुलाकर पूछताछ किया गया टप्पे बाजी की माहिर श्वेता ने अपना जुर्म कबूल नहीं किया तब जाकर चौकी प्रभारी ने आवेदिका का आमना सामना कराया आवेदिका देखते ही श्वेता तिवारी को पहचान गई श्वेता तिवारी कैंट व शाहपुर थाने से पहले भी टप्पे बाजी के मामले में जेल जा चुकी है जो सिद्धार्थनगर जनपद की स्थाई निवासी है केवल टप्पे बाजी करने के लिए गोरखपुर में आती है और हाथ साफ करने के बाद सिद्धार्थनगर चली जाती है।

धीरेंद्र कुमार राय चौकी प्रभारी जटेपुर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 10000 रुपए नगद इनाम देने की घोषणा किए। वही पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने बताया कि 44 वर्षीय एकला बाजार पिपरी थाना गीडा अपने 8 डिसमिल जमीन को भिन्न भिन्न लोगों को कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से 25 डिसमिल जमीन को बैनामा कर दिया जिसे मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी स्टेशन उपनिरीक्षक विवेक मिश्रा द्वारा विपिन कुमार पुत्र स्वर्गीय राम जी प्रसाद निवासी एकला बाजार पिपरी थाना गीडा भू माफिया को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि कुट रचित दस्तावेज फर्जी तरीके से तैयार कर उनकी जमीन बैनामा करा कर जबरदस्ती कब्जा कर लेते हैं।

विरोध करने पर उनको जान माल की धमकी देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त विपिन अपने 8 डिसमिल जमीन को भिन्न भिन्न लोगों को 25 डिसमिल बेच दिया और उल्टे जान माल की धमकी देने लगा जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Gorakhpur

May 16 2023, 19:38

*गाड़ी का किस्त जमा करने के लिए बना गाजा तस्कर, राजघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार*


गोरखपुर। किस्त पर हुंडई i10 गाड़ी गोरख मद्धेशिया को खरीदना पड़ा महंगा गाड़ी का किस्त जमा करने के लिए करने लगा गाजा की तस्करी गांजा तस्करी के दौरान राजघाट पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ गोरख मद्धेशिया व जुगेश कुमार को किया गिरफ्तार।

राजघाट पुलिस चौकी प्रभारी ट्रांसपोर्ट नगर उपनिरीक्षक शेर बहादुर गौ तस्करो को गिरफ्तार करने के लिए अपने थाना क्षेत्र में हार्वर्ड बंदा तिराहा पर चेकिंग कर रहे थे तभी हुंडई i10 ग्रैंड दिखाई दी गाड़ी रोकने पर गोरख और जुगेश हड़बड़ा गए जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 10 किलो नाजायज गाजा बरामद हुआ ।

पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कुशीनगर जनपद निवासी गोरखपुर मद्धेशिया पुत्र हरि किशन मद्धेशिया निवासी अजय नगर बभनौली थाना सेवरही लोन पर गाड़ी खरीदा था समय से किस्त जमा नहीं कर पा रहा था।

बिहार गोपालगंज निवासी अपने झांसे में लेकर उस गाड़ी से अवैध गाजा तस्करी करवाने लगा लेकिन राजघाट पुलिस ने 10 किलो अवैध गंजा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके पास से घटना में प्रयुक्त कार यूपी 53 हुंडई i10 ग्रैंड एक मोबाइल एंड्राइड सैमसंग एक मोबाइल एंड्राइड रियलमी 510 रुपए नगद बरामद किया गया।

बिहार निवासी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। बहुत ही जल्द गाजा की सप्लाई देने वाले को गोरखपुर की पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लेगी।